3 ऐतिहासिक धरोहरों का होगा निर्माण और जीर्णोद्धार, मुख्यमंत्री गहलोत ने दी स्वीकृति

जयपुर: राज्य सरकार प्रदेश की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण के लिए संकल्पित है. प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐतिहासिक स्मारकों का निर्माण एवं जीर्णोद्धार किया गया है. 

इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में राणा पूंजा पेनोरमा व चित्तौड़गढ़ में सत्यव्रत रावत चूण्डा पेनोरमा के निर्माण एवं बालोतरा जिले में बाटाडु कुआं के जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य हेतु 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं.

प्रस्ताव के मुताबिक, उदयपुर में राणा पूंजा पेनोरमा व चित्तौड़गढ़ में सत्यव्रत रावत चूण्डा पेनोरमा के निर्माण पर 4-4 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसी प्रकार बालोतरा जिले के बायतु स्थित बाटाडु कुएं के जीर्णोद्धार व विकास पर 2 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे. यह सभी कार्य पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन विकास कोष से कराए जाएंगे.