जयपुर: राजस्थान डिस्कॉम्स ने पीएम सूर्यघर योजना के तहत 150 यूनिट फ्री बिजली के नए फार्मूले की गाइडलाइन जारी कर दी. इसमें साफ किया गया 1.1 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को राज्य सरकार 17000 रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी तो देगी, लेकिन उन्हें पहले अपने खर्चे पर पैनल लगाना होगा. ऐसे उपभोक्ताओं को पीएम सूर्यघर पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा. केन्द्र सरकार की 33 हजार रुपए की सब्सिडी जारी होने के बाद डिस्कॉम अतिरिक्त सब्सिडी खाते में जमा कराएगा. योजना के क्रियान्वयन को लेकर ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर से खास बातचीत.
जिनके पास खुद की छत होगी,उन्हें ही मिलेगी 150 यूनिट फ्री बिजली:
-प्रदेश में 150 यूनिट फ्री बिजली योजना के क्रियान्वयन को लेकर गाइडलाइन जारी
-गाइडलाइन को लेकर ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर से फर्स्ट इंडिया की खास बातचीत
-नागर ने कहा कि योजना में प्रतिमाह 150 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ताओं का बिल शून्य आएगा
-इन्हें किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा, ऐसे करीब 77 लाख उपभोक्ता हैं
-योजना के वित्तीय मॉडल को कुछ इस तरह से तैयार किया गया है, जिसमें डिस्कॉम देगा सब्सिडी
-उपभोक्ताओं को सब्सिडी का पैसा चुकाने के लिए डिस्कॉम लोन लेगा
-इस लोन राशि की जो किस्त होगी, उतनी राशि सरकार डिस्कॉम को देगी
यह रहेगी प्रक्रिया:
-पंजीकृ़त उपभोक्ता को राजस्थान डिस्कॉम वेबसाइट या बिजली मित्र मोबाइल एप पर देनी होगी सहमति
-इसके बाद उन्हें राष्ट्रीय पोर्टल (पीएम सूर्यघर योजना) पर अधिकृत विक्रेता का चयन करके खुद को सोलर पैनल लगाना होगा.
-सोलर सिस्टम की क्षमता कम से कम 1.1 किलोवाट होगी. इससे अधिक क्षमता का सोलर लगाने पर भी मिलेगी स्टेट सब्सिडी
-सोलर लगने के बाद डिस्कॉम की टीम निरीक्षण कर सब्सिडी स्वीकृत करेगी.
सोलर सिस्टम के साथ नेट मीटरिंग व्यवस्था लागू होगी ताकि अतिरिक्त बिजली ग्रिड में भेजी जा सके.