नवंबर के बिल में मिलेगी उपभोक्ताओं को राहत, सूरज की चमक से 4 यूनिट तक बढ़ा बिजली का उत्पादन

नवंबर के बिल में मिलेगी उपभोक्ताओं को राहत, सूरज की चमक से 4 यूनिट तक बढ़ा बिजली का उत्पादन

जयपुरः नवंबर के बिल में उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. सूरज की चमक से 4 यूनिट तक बिजली का उत्पादन बढ़ा है. घरों पर लगे सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन हो रहा है. एक KV सोलर पैनल से करीब 4 यूनिट से अधिक का उत्पादन हो रहा है. 

प्रदेश के 72 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को फायदा मिल रहा है. 15 सितंबर के बाद से आसमान साफ रहा, दिन में 8 से 10 घंटे धूप निकली. जयपुर डिस्कॉम में 30 हजार 946 सोलर कनेक्शन से 628 मेगावाट, जोधपुर डिस्कॉम में 22286 कनेक्शन, 443 मेगावाट बिजली उत्पादन और अजमेर डिस्कॉम में 15849 कनेक्शन, 497 मेगावाट बिजली उत्पादन हुआ है.