यमुनोत्री धाम में यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या, उत्तरकाशी पुलिस ने की अपील, आज नहीं करें यात्रा

यमुनोत्री धाम में यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या, उत्तरकाशी पुलिस ने की अपील, आज नहीं करें यात्रा

यमुनोत्रीः चारधाम यात्रा का 10 मई से आगाज हो गया है इसके बाद से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में दर्शन के लिए केदरानाथ, गंगोत्री यमुनोत्री और बद्रीनाथ पहुंच रही है. और अपने सुख-समृध्दि के साथ मंगल जीवन की कामना कर रहे है. यमुनोत्री धाम में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 

इसी बीच यमुनोत्री धाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें जमा भीड़ को देख कर लोग हैरान रह गए. ये वीडियो है यमुनोत्री धाम में दर्शन करने आए भक्तों की भीड़ का. जहां अनहोनी का एक बड़ा संकट मंडराता नजर आ रहा है. सैकड़ो की तादाद में लोग एक साथ दर्शन के लिए कतार में लगे नजर आ रहे है. 

बढ़ती भीड़ और खतरे को देखते हुए अब उत्तरकाशी पुलिस ने आम जन से अपील की है. यमुनोत्री धाम यात्रा पर पुलिस ने अपील करते हुआ कहा कि यात्रा पर आज पर्याप्त श्रद्धालु पहुंचे है. ज्यादा श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है. ऐसे में आज श्रद्धालु यमुनोत्री धाम की यात्रा नहीं करें. पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट से श्रद्धालुओं से अपील की है.