जयपुर: भजनलाल सरकार ने संवेदनशील रुख दिखाते हुए संविदाकर्मियों के सालाना 5% मानदेय वृद्धि की तिथि तय करते हुए से व्यवस्थित रूप देने की कोशिश की है. इन कर्मचरियों के पारिश्रमिक में अब सरकारी कर्मचारियों की तरह ही नियुक्ति तिथि के अनुसार बढ़ोतरी होगी.
कांट्रेक्चुअल हायरिंग सर्विस रूल्स में इन कर्मचारियों के पारिश्रमिक में हर वर्ष पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रावधान है. कार्मिक विभाग ने अब पारिश्रमिक की तिथियां तय कर दी हैं. कार्मिक विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब जिस संविदा कर्मचारी ने एक जनवरी से 31 दिसम्बर के बीच छह माह या इससे अधिक सेवा दी है.
उन्हें एक जनवरी को और जिन्होंने एक जुलाई से तीस जून के बीच छह माह या इससे अधिक की सेवा दी है उन्हें प्रतिवर्ष एक जुलाई को पारिश्रमिक में बढोतरी का लाभ मिलेगा. इससे संविदा कर्मियों को पात्र होने पर भी एक साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि वे एक जनवरी से 31 दिसम्बर के बीच छह माह या इससे अधिक सेवा देने पर पारिश्रमिक में बढ़ोतरी का लाभ ले सकेंगे.
#Jaipur: कार्मिक विभाग से बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) December 19, 2024
संविदा पर लगे कर्मियों को भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, संविदा पर लगे कर्मियों के मानदेय में होगी सालाना 5% बढ़ोतरी, कार्मिक विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन#RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @RajGovOfficial @BhajanlalBjp @rituraj9999