जयपुरः राजस्थान क्रिकेट संघ की एडहॉक कमेटी में इन दिनों घमासान मचा हुआ है. खिलाड़ियों के चयन में दखलंदाजी का मुद्दा इतना गहरा गया है कि एडहॉक कमेटी सदस्यों ने कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं बिहाणी के समर्थन में उनका जिला संघ उतर गया है और संघ ने कमेटी के सदस्य पर गंभीर आरोप जड़ दिए हैं. दरअसल आरसीए मे पूरा खेल पॉवर पॉलिटिक्स का है, लेकिन इसका खमियाजा प्रदेश के क्रिकेटर्स को भुगतना पड़ रहा है.
RCA की एडहॉक कमेटी में गहराया विवाद !
कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी के खिलाफ खोला मोर्चा
कमेटी दो सदस्यों ने कन्वीनर के फैसलों पर उठाए सवाल
धनजंय सिंह व रतन सिंह ने उठाए चयन को लेकर सवाल
सूत्रों के अनुसार कन्वीनर को 'कड़े शब्दों' में ई-मेल भी किए
कन्वीनर द्वारा अपने स्तर पर कुछ खिलाड़ियों के चयन का लगाया आरोप
कमेटी से इस्तीफा देने की भी चेतावनी दी है दोनों सदस्यों ने
ताजा विवाद RCA की सीनियर टीम को लेकर है
चयनकर्ताओं ने टी-20 टूर्नामेंट के लिए 35 खिलाड़ियों का चयन किया था
आरोप है कि जयदीप बिहाणी ने 16 और खिलाड़ी अपने प्रभाव से सूची में जुड़वा दिए
अलग से खिलाड़ी जोड़ने पर कमेटी के सदस्यों ने किया विरोध
एडहॉक कमेटी के गठन के समय से ही चयन में हो रही धांधली
चयनकर्ताओं पर भी कुछ लोग सुपर सलेक्टर्स बने हुए हैं
टीम चयन के बाद भी अलग से खिलाड़ी जोड़ दिए जाते हैं टीम में
राजस्थान की रणजी टीम में भी मनमाने तरीके से बार बार बदलाव किया गया
खिलाड़ियों के परिजन पहले से ही टीम चयन में धांधली के आरोप लगा रहे थे
अब एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने ही अपनी कमेटी के कन्वीनर पर सवाल खड़े कर दिए है
फर्स्ट इंडिया के पास कुछ सीक्रेट ईमेल मौजूद है, जिसमें कन्वीनर जयदीप बिहाणी का हवाला देकर अलग से खिलाड़ियों को टीम में जोड़ा गया था. सितंबर 2024 के इस ईमेल में श्रीगंगानगर के करण चौधरी को अंडर-19 टीम में चयनित करने के लिए कहा गया है. एक अन्य मेल में अर्जित गुप्ता को राजस्थान टीम में शामिल करने का निर्देश दिया है, जो आरबीआई के टूर्नामेंट में खेला था.
अब तक कमेटी के अंदर ही विवाद चल रहा था, लेकिन अब जिला संघ भी इस विवाद में कूद गए हैं. बिहाणी के बचाव में उनके ही जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनोद सहारण उतर आए हैं.
RCA एडहॉक कमेटी में विवाद खुलेआम
अब जयदीप बिहाणी के जिला संघ ने खोला मोर्चा
श्रीगंगानगर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष है जयदीप बिहाणी
श्रीगंगानगर जिला संघ के सचिव विनोद सहारण ने लगाए आरोप
एडहॉक कमेटी के सदस्य रतन सिंह व धर्मवीर पर लगाया आरोप
कहा - चयन में सीधा दख़ल रतन सिंह व धर्मवीर का
"जयदीप बिहाणी की चयन समिति में कोई दखलंदाजी नहीं"
सहारण ने रतन व धर्मवीर को कांग्रेस का एजेंट बताया
कई आरोप लगाकर खुले मंच पर बहस की चुनौती दी सहारण ने
अब रतन सिंह ने भी किया विनोद सहारण पर पलटवार
रतन सिंह ने विनोद सहारण की चुनौती को किया स्वीकार
रतन सिंह भी खुले मंच पर बहस करने को हैं तैयार
बीकानेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव हैं रतन सिंह
सहारण द्वारा कांग्रेस का एजेंट बताने पर एतराज जताया
कहा - मेरे जिला संघ के सरंक्षक भाजपा नेता देवीसिंह भाटी है