RPA में 53वें RPS बैच का दीक्षांत परेड समारोह, मुख्यमंत्री गहलोत बोले- पुलिस के लिए आज बड़ी चुनौती का समय

जयपुर: 53वें बैच के प्रशिक्षु RPS अधिकारियों का आज RPA में दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में DGP उमेश मिश्रा, RPA निदेशक राजीव शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. वहीं समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम अशोक गहलोत ने कार्यक्रम में शिरकत की. RPA निदेशक राजीव शर्मा और DGP उमेश मिश्रा ने सीएम गहलोत का स्वागत कर समारोह को आगे बढ़ाया.

सीएम अशोक गहलोत ने RPA में मार्च पास्ट की सलामी भी ली और उसके बाद समारोह में संबोधन कर कई बातें कहीं. सीएम गहलोत बोले- पुलिस के लिए आज बड़ी चुनौती का समय है, पुलिस को मज़बूत इरादों और लगन से जनता का विश्वास जीतना है. सीएम ने आगे कहा- कोरोनाकाल में राजस्थान पुलिस का योगदान काफी शानदार रहा. 

उत्तम व्यवहार आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए:

RPS को लेकर सीएम गहलोत ने कहा- शपथ लेने के बाद आपकी ज़िम्मेदारी बढ़ गई है, आमजन से उत्तम व्यवहार आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए. पासआउट होने वाले सभी RPS को बधाई देता हूं. शानदार परेड के लिए एकेडमी में ट्रेनिंग वाली टीम को बधाई.  आपको बता दें कि इस बैच में कुल 13 महिला और 22 पुरुष अधिकारी है.