नई दिल्ली: पुणे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की समन्वय बैठक आयोजित होगी. यह बैठक 14-15-16 सितंबर को आयोजित होगी. संघ प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, पांचों सह सरकार्यवाह और अन्य प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
36 संघ प्रेरित विविध संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे. राष्ट्र सेविका समिति, वनवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिंदू परिषद, ABVP, BJP, भारतीय किसान संघ, विद्या भारती,सेवा भारती, भारतीय मजदूर संघ, संस्कार भारती, संस्कृत भारती, अखिल भारतीय साहित्य परिषद इस बैठक में सहभागिता करेंगे. पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ के रायपुर में बैठक आयोजित हुई थी.