राजस्थान में कोरोना वायरस की फिर एंट्री, जैसलमेर में सामने आए कोरोना के दो पॉजिटिव केस

जैसलमेरः राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना की एंट्री हो गयी है. जैसलमेर जिले में कोरोना के दो पॉजिटिव केस सामने आये है. जिसको लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से पुष्टि की गयी है. कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के कारण देशभर का स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट पर है. 

समान बात ये है कि दोनों ही मरीजों की उम्र 35 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है.  ACS मेडिकल शुभ्रा सिंह ने जैसलमेर CMHO को निर्देश दिए है. ताकि इस को लेकर सख्ती बरती जा सके. और केस और ना बढ़े. 

दोनों मरीजों के सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग करने के निर्देश भी दिए गए है. इसके साथ ही मरीजों के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लेने के निर्देश दिए गए है ताकि संपर्क में आये लोगों में ना फैले. कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के कारण देशभर का स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट मोड़ पर है.