एक और जंग का काउंटडाउन शुरू ? उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से जोड़ने वाली सड़क की तबाह

एक और जंग का काउंटडाउन शुरू ? उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से जोड़ने वाली सड़क की तबाह

नई दिल्लीः एक और जंग का काउंटडाउन शुरू हो गया है. उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में टेंशन बढ़ी है. उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से जोड़ने वाली सड़क तबाह की है. दक्षिण कोरिया ने सड़क तबाह करने का आरोप लगाया है. 

11 सितंबर को उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर आरोप लगाए थे. राजधानी प्योंगयांग के ऊपर ड्रोन्स उड़ाने का आरोप लगाया था. उत्तर कोरियाई शासन की आलोचना करने वाले पत्र वितरित करने का आरोप लगाया था. हालांकि साउथ कोरिया ने ड्रोन उड़ाने के आरोप खारिज किए है. 

इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. और उत्तर कोरिया ने सीमा पर तोपों और अन्य सैन्य इकाइयों को तैनात किया है. सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. तो वहीं दक्षिण कोरिया ने कहा कि अगर उसके नागरिकों की सुरक्षा को खतरा पहुंचा. तो उसके खामियाजे में उत्तर कोरिया को कड़ी सजा देंगे.