जयपुरः राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की वार्षिक चुनाव को लेकर आज सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हो गयी है. हाईकोर्ट परिसर स्थित सतीश चंद्र सभागार में मतगणना की प्रक्रिया लगातार जारी है. बार के पदाधिकारियों की सभी पांच पेटियां खोली गई. फिलहाल मत पत्रों की काउंटिंग जारी है.
#Jaipur: राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की वार्षिक चुनाव
— First India News (@1stIndiaNews) December 9, 2023
सुबह 10:00 बजे से शुरू हुई मतगणना, हाईकोर्ट परिसर स्थित सतीश चंद्र सभागार में चल रही मतगणना, कल 4660 मतों में से 4072 मत...#RajasthanHighCourt @vyaskamalkant pic.twitter.com/UG45TN5YTI
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में मतदाताओं ने जमकर अपनी हिस्सेदारी निभाई. यहां 4,072 अधिवक्ताओं ने मतदान किया. हाईकोर्ट बार में कुल 4,660 मतदाता हैं. फिलहाल मतपत्रों को लेकर मतगणना का क्रम जारी है. उम्मीद लगायी जा रही है कि आने वाले 1 घंटे के भीतर परिणाम सामने होंगे. और पता लग जाएगा कि अगला अध्यक्ष कौन होगा.