Rajasthan by election: सीपी जोशी बोले- राजस्थान की सातों सीटों पर भाजपा करेगी बेहतर प्रदर्शन

Rajasthan by election: सीपी जोशी बोले- राजस्थान की सातों सीटों पर भाजपा करेगी बेहतर प्रदर्शन

जोधपुर: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी आज जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में भारतीय जनता पार्टी संगठन के पदाधिकारियो से मुलाकात की और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई. 

सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश में 7 सीटों पर हो रहे उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी और इस बार के चुनाव ऐतिहासिक चुनाव होने जा रहे हैं, जहां कभी भारतीय जनता पार्टी का कमल नहीं खिला वहां भी इस बार कमल खिलने जा रहा है. 

सीपी जोशी ने कहा कि पिछले 10 महीने में राजस्थान सरकार और केंद्र में मोदी की सरकार ने जिस तरह से जनहित के कार्य किए हैं , उससे जनता में सकारात्मक माहौल है और निश्चित रूप से इसका असर चुनाव के परिणाम में नजर आएगा. भारतीय जनता पार्टी और के संगठन और सत्ता के बीच मतभेद के सवाल पर उन्होंने कहा कि सत्ता और संगठन के बीच किसी प्रकार का कोई मनभेद या मतभेद नहीं है.

सभी मिलकर काम कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है,  वह विचार के आधार पर चलती है. वही जल जीवन मिशन में पूर्व मंत्री महेश जोशी के खिलाफ मामला दर्ज होने के सवाल पर सीपी जोशी ने कहा कि यदि कोई निर्दोष है तो उसे डरने की आवश्यकता नहीं है, भले ही किसी भी एजेंसी से जांच करवाई जाए. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर जल पहुंचने के लिए जल जीवन मिशन शुरू किया था,  लेकिन क्या कारण रहा कि राजस्थान में आज भी कई घर इस योजना के लाभ लेने से वंचित है. पूरे मामले में निष्पक्ष जांच होगी और जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.