बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस का सीपीआई-आरएलपी से गठबंधन पर कसा तंज, कहा- बैसाखी पर आ गई है कांग्रेस

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस का सीपीआई-आरएलपी से गठबंधन पर कसा तंज, कहा- बैसाखी पर आ गई है कांग्रेस

जयपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस के सीपीआई-आरएलपी से गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि इस  गठबंधन से समझ सकते कांग्रेस कितनी कमजोर हो गई है. 

कांग्रेस बैसाखी पर आ गई है यूपी, बिहार में गठबंधन के बाद कांग्रेस खत्म सी हो गई है.अब राजस्थान में भी यह इसकी शुरुआत है, कांग्रेस जल्द खत्म हो जाएगी. कांग्रेस और आरएलपी का गठबंधन उनका व्यक्तिगत मामला है. राजस्थान की जनता यह नहीं भूली कि किसने सनातन को गाली दी है. 

किसने धारा 370 का विरोध किया है किसने राम मंदिर निर्माण में अड़ंगा लगाया. किसने देश को किसान और विकास के नाम पर केवल नारे और वादे दिए. जनता तो तोलमोल कर अपना निर्णय करती है. राजस्थान की जनता अपना निर्णय कर चुकी है.