कृषि विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों में 45 नवीन पदों का सृजन, CM गहलोत ने दी स्वीकृति

कृषि विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों में 45 नवीन पदों का सृजन, CM गहलोत ने दी स्वीकृति

जयपुर: राज्य सरकार प्रदेश की शिक्षण संस्थाओं में मानव संसाधनों की पूर्ति करते हुए विद्यार्थियों को गुणवत्तपूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवा रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर तथा संघटक महाविद्यालयों के लिए 45 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

प्रस्ताव के अनुसार, कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर, कृषि महाविद्यालय, डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, प्रौद्योगिकी और कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय जोधपुर, कृषि महाविद्यालय सुमेरपुर, कृषि महाविद्यालय नागौर, कृषि महाविद्यालय बायतू तथा कृषि अनुसंधान स्टेशन मंडोर में 27 शैक्षणिक एवं 18 अशैक्षणिक पदों का सृजन किया जाएगा. शैक्षणिक पदों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर आदि तथा अशैक्षणिक पदों में अनुभागाधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, कनिष्ठ सहायक आदि शामिल हैं.

सीएम गहलोत के इस निर्णय से विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों में विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और प्रशासनिक कार्य भी सुगमता से हो सकेंगे.