क्रिकेट का मैदान हॉकी खिलाड़ी के नाम ! खेल परिषद का रोचक फैसला चर्चा में

क्रिकेट का मैदान हॉकी खिलाड़ी के नाम ! खेल परिषद का रोचक फैसला चर्चा में

जयपुरः क्रिकेट का मैदान हॉकी खिलाड़ी के नाम कर दिया गया है. खेल परिषद का रोचक फैसला चर्चा में है. RCA एकेडमी का नाम ध्यानचंद भवन रखा है. SMS स्टेडियम में ही हॉकी का ग्राउंड है. लेकिन उसका नाम मेजर ध्यानचंद पर नहीं रखा.  

हॉकी ग्राउंड पर खिलाड़ियों के लिए कोई सुविधा नहीं है. हॉकी ग्राउंड की स्थिति संवारते तो ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि होती. संभवतया पहली बार कोई क्रिकेट ग्राउंड हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद के नाम पर होगा.