फसल बीमा क्लेम वितरण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले, राजस्थान में किसान सम्मान निधि 9000 कर दी इंतजार कीजिए यह 12000 भी होगी

फसल बीमा क्लेम वितरण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले, राजस्थान में किसान सम्मान निधि 9000 कर दी इंतजार कीजिए यह 12000 भी होगी

झुंझुनूं: झुंझुनूं में फसल बीमा क्लेम वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसानों से आह्वान किया कि वैज्ञानिक तरीके से खेती करें. किसान और गरीब को जो नजदीक से देखा है उसके दिल में कई सवाल भी आते हैं. इसीलिए प्रधानमंत्री कहते हैं कि किसान और पशु एक जोड़ा है. किसानों को बिजली बिल में 33700 करोड़ रुपए का अनुदान दिया. किसान को अन्नदाता बनाने के साथ ही ऊर्जा दाता बनाने के क्षेत्र में भी काम कर रहे. कांग्रेसियों के पास अब कुछ नहीं रहा वह अब केवल ट्वीट करते हैं. राइजिंग राजस्थान के तहत भी अब रोजगार मिलेगा. 

झुंझुनूं की धरती ऐतिहासिक धरती:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि झुंझुनूं की धरती ऐतिहासिक धरती है. यह किसानों और जवानों की धरती है. कारगिल में सबसे ज्यादा जवान देने वाली झुंझुनूं की धरती को नमन करता हूं. यह शहीदों की भी धरती है और भामाशाहों की भी धरती है. शिक्षा की अलख जगाने के लिए राजस्थान नहीं देश में नाम ऊंचा करने वाली बेटियों की धरती है. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की शुरुआत प्रधानमंत्री ने भी झुंझुनूं से की. मुख्यमंत्री ने परमवीर चक्र विजेता शहीद पीरू सिंह शेखावत को भी याद किया.

कांग्रेस 40 साल में किसान के लिए कुछ नहीं कर सकी:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हारी हुई जंग अगर कोई लड़ता है तो वह किसान लड़ता है. वह लोग गरीबी हटाओ के नारे से वोट मांगते थे, लेकिन उनका कभी गरीब और किसान से नाता नहीं रहा. कांग्रेस 40 साल में किसान के लिए कुछ नहीं कर सकी. यमुना के जल की DPR बन रही है और कुछ दिनों में इसका शिलान्यास भी होगा. शेखावाटी में यमुना का जल भी आएगा. कांग्रेस सरकार की किसान के लिए कोई नीति और नियम नहीं था. कांग्रेस के समय किसान खेतों में असहाय हो जाता था. हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार किसान के लिए काम कर रही. राजस्थान में किसान सम्मान निधि 9000 कर दी इंतजार कीजिए यह 12000 भी होगी.

हमारी सरकार ने दी किसानों को सबसे ज्यादा MSP:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के किसानों को संबल बनाने का काम किया. झुंझुनूं की ऐतिहासिक,किसान और जवानों को की धरती है. झुंझुनूं शहीदों, भामाशाह और किसानों की धरती है. पीएम मोदी ने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत झुंझुनूं से की. झुंझुनूं वीरों और अन्नदाताओं की भी भूमि है. पीएम मोदी ने हमेशा किसानों के हित में काम किया. पीएम मोदी किसानों का सम्मान करते है. किसान हारी हुई लड़ाई लड़ता है. पहले की सरकार गरीबी हटाओ का नारा देते थे. लेकिन उन्होने गरीब और किसानों के लिए कुछ नहीं किया. DPR तैयार हो रही है जल्द ही शेखावाटी को पानी मिलेगा. कांग्रेस की किसानों के लिए ना तो नीति थी ना नीयत. हमारी सरकार ने किसानों को सबसे ज्यादा MSP दी. डबल इंजन की सरकार किसानों के लिए काम कर रही.

गत 3 माह में प्रदेश में करोड़ों पेड़-पौधे लगे:
झुंझुनूं में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत क्लेम वितरण कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की. झुंझुनूं में हेलीकॉप्टर से उतरते ही बोले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कि अरे वाह! राजस्थान तो हरा भरा हो गया. इस पर जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि यह सीएम साहब का शुभ पगफेरा है, 2 वर्ष से लगातार भरपूर बारिश हो रही है. प्रभारी मंत्री ने चौहान को हरियालो राजस्थान और एक पेड़ मां के नाम अभियान की भी जानकारी दी. गत 3 माह में प्रदेश में करोड़ों पेड़-पौधे लगे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की इस पहल से राजस्थान हरा-भरा नजर आने लगा है. इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ.अरुण गर्ग एवं जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी भी मौजूद रहे.