Shardiya Navratri 2023: बांसवाड़ा के त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, दूर दराज से पहुंच रहे श्रद्धालु

बांसवाड़ा: शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर आज वागड़ के प्रसिद्ध 51 वें शक्तिपीठ त्रिपुरा सुंदरी में रात 3 बजे से ही भक्तों के आने का क्रम शुरू हो गया. मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में मंगला आरती में हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया. त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन के लिए राजस्थान सहित गुजरात,मध्यप्रदेश व अन्य स्थानों से पैदल व अन्य साधनों से लोग दर्शन के लिए आते है.

भक्तों के लिए जगह जगह पर दूध, चिप्स, केले आदि कई प्रकार की स्टाल लगाई गई है, ताकि श्रद्धालुओं को थकान नहीं लगे. इसके अलावा पुलिस का जाप्ता भी जगह जगह गश्त पर लगा रहा.

श्रद्धालु देर रात्रि से ही पैदल चल कर मां के दरबार आ रहे है. मंदिर में चारों तरफ भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. लंबी कतार में लग कर भक्त दर्शन का लाभ ले रहे है. पुलिस भी जगह जगह तैनात हे और व्यवस्था संभाल रही है. अल सुबह 4 बजे मंदिर के पट खुलने से पहले ही हजारों श्रद्धालु लाइन लगा के दर्शन के इंतजार में खड़े दिखाई दिए.