जल संसाधन विभाग के बांधों में संचयी बारिश का आंकड़ा, कोटा संभाग के बांधों में बारिश का आंकड़ा जारी

जल संसाधन विभाग के बांधों में संचयी बारिश का आंकड़ा, कोटा संभाग के बांधों में बारिश का आंकड़ा जारी

जयपुर: जल संसाधन विभाग के बांधों में संचयी बारिश का आंकड़ा जारी किया गया. 1 जून से 2 जुलाई तक बांधों में बारिश का आंकड़ा जारी किया गया. 
2 जुलाई सुबह 8 बजे तक का आंकड़ा जारी किया गया. 

कोटा संभाग के बांधों में बारिश का आंकड़ा जारी किया गया. भीमसागर बांध में 198 MM बारिश दर्ज की गई. कालीसिंध में 152 MM बारिश दर्ज की गई. चंदा का तालाब में 138 MM बारिश दर्ज की गई. भीटली बांध में 120 MM बारिश दर्ज की गई. 

छापी बांध में 111 MM बारिश दर्ज की गई. गागरिन बांध में 106 MM बारिश दर्ज की गई. गुढ़ा बांध में 97 MM बारिश दर्ज की गई. बरवन बांध में 94 MM बारिश दर्ज की गई. शेरगढ़ बांध में 99 MM बारिश दर्ज की गई. भंवरगढ़ कॉलोनी में 95 MM बारिश दर्ज की गई. बारां बांध में 83 MM बारिश दर्ज की गई.