बीसलपुर बांध का वर्तमान जलस्तर 312.73 RL मीटर, कुल भराव क्षमता का आया 54.66% पानी

बीसलपुर बांध का वर्तमान जलस्तर 312.73 RL मीटर, कुल भराव क्षमता का आया 54.66% पानी

जयपुरः राजस्थान में बारिश के जारी दौर के चलते बांधों में पानी की आवक लगातार जारी है. इसी कड़ी में बीसलपुर बांध में भी पानी का स्तर बढ़ रहा है. बांध का वर्तमान जलस्तर 312.73 RL मीटर हो गया है. बांध में कुल भराव क्षमता का 54.66% पानी आ गया है. 

बांध पर अब तक 819 MM बारिश हो चुकी है. बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 2.60 मीटर है. वहीं बांध में धीमी गति से लगातार पानी की आवक बनी हुई है. यही कारण है कि बांध के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 

वहीं जयपुर के चाकसू में रावतावाला बांध में रिसाव शुरू हो गया है. बांध में लबालब पानी भरा गया है. ऐसे में समय रहते काबू नहीं हुआ तो पाल टूट सकती है. बांध टूटने से सामने बसी ढाणियों सहित बड़ी आबादी में जलभराव होगा. हालांकि मौके पर स्थानीय लोग रिसाव को रोकने का प्रयास कर रहे है. फिलहाल प्रशासन के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे है.