जयपुर: राजस्थान में मानसून मेहरबान है. तेज बारिश की वजह से प्रदेश के कई बांधों का जलस्तर बढ़ गया है. राजस्थान के 22 बड़े बांधों कुल भराव का वर्तमान जलस्तर बढा है. जल संसाधन विभाग ने आंकड़ा जारी किया है. चलो बात करते है कोटा बैराज की, जिसमें 97.42 प्रतिशत पानी आया. राणा प्रताप सागर में 83.31 प्रतिशत पानी आया.
माही बजाज सागर में 59.24 प्रतिशत पानी आया. टोंक के बीसलपुर बांध में 54.78 प्रतिशत पानी आया. दौसा के मोरेल बांध में 100.00 प्रतिशत पानी आया. धौलपुर के पार्वती बांध में 94.16 प्रतिशत पानी आया. बूंदी के गुढ़ा बांध में 79.82 प्रतिशत पानी आया. पाली के जवाई बांध में 20.96 प्रतिशत पानी आया. भीलवाड़ा के मेजा बांध में मात्र 1.72 प्रतिशत पानी आया.
#Jaipur: प्रदेश के बांधों से जुड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) August 15, 2024
प्रदेश के 22 बड़े बांधों कुल भराव का वर्तमान जलस्तर, जल संसाधन विभाग ने जारी किया आंकड़ा, कोटा बैराज में 97.42 प्रतिशत पानी...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/BeneyV9on1
डूंगरपुर के सोम कमला अंबा में 48.46 प्रतिशत पानी आया. राजसमंद बांध में 43.90 प्रतिशत पानी आया. सलुंबर के जयसमंद में 46.30 प्रतिशत पानी आया. प्रतापगढ़ के जाखम बांध में 32.23 प्रतिशत पानी आया. झालावाड़ का कालीसिंध बांध में 46.08 प्रतिशत पानी आया. करौली का पांचना बांध में 84.10 प्रतिशत पानी आया.