नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान 'रेमल' की दस्तक आज होगी. बांग्लादेश और इससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों से तूफान टकराएगा. चक्रवाती तूफान आज शाम तक गंभीर हो जाएगा.
चक्रवात के कारण 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. NDRF,सेना, नौसेना और कोस्टगार्ड को अलर्ट रहने को कहा गया. 26-27 मई को पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मिजोरम, त्रिपुरा और दक्षिण मणिपुर के तटीय जिलों में बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई जा रही है.
असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी बहुत भारी वर्षा हो सकती है. कोलकाता हवाई अड्डे से उड़ानों का परिचालन रोका गया. आज दोपहर 12 बजे से कल सुबह 9 बजे तक उड़ानों को निलंबित किया गया.