बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़कर पहुंचा 313.59 RL मीटर, कुल भराव क्षमता का 67 प्रतिशत पानी

बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़कर पहुंचा 313.59 RL मीटर, कुल भराव क्षमता का 67 प्रतिशत पानी

जयपुरः मानसून के सीजन में बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जार है. ऐसे में बीसलपुर बांध से जुड़ा ताजा अपडेट सामने आया है. बांध का जलस्तर बढ़कर 313.59 RL मीटर पहुंच गया है. बांध में कुल भराव क्षमता का 67 प्रतिशत पानी है. 

बांध में इस मानसून अब तक 1.24 मीटर पानी की आवक हुई है. बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी 3.50 मीटर ऊंचाई पर बह रही है. ऐसे में बांध में लगातार त्रिवेणी से पानी की आवक बनी हुई है.