सांभर झील से टला एवियन बाट्यूलिज्म का खतरा, पक्षियों की डेथ रेट हुई जीरो

सांभर झील से टला एवियन बाट्यूलिज्म का खतरा, पक्षियों की डेथ रेट हुई जीरो

जयपुरः सांभर झील से बड़ा खतरा टल गया है. सांभर झील से एवियन बाट्यूलिज्म का खतरा टला है. झील में अब पक्षियों की डेथ रेट जीरो हुई है. कई विभागों की 10 टीमें लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. दिसंबर तक सभी टीमें लगातार सांभर झील पर  नजर रखेंगी. 

पिछले एक माह के दौरान 1010 पक्षियों की मौत हुई है. अब तक झील से 404 पक्षी रेस्क्यू किए गए. रेस्क्यू सेंटर में इलाज के दौरान अब तक 267 पक्षियों की मौत हुई है. झील में एक माह के भीतर 110 पक्षी छोड़े गए है. रेस्क्यू सेंटर में अब तक 11 पक्षियों का इलाज चला है.