उदयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उदयपुर के दौरे रहे. जहां वह डांगी पटेल समाज की 37वीं खेलकूद प्रतियोगिता और स्नेह मिलन समारोह शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समारोह में मौजूद सभी माननीयों का आभार जताते हुए कहा कि मैं इस पावन धरती को नमन करता हूं.
माता,बहनों और बुजुर्गों को प्रणाम करता हूं. मैं आपके बीच में एक सेवक के रूप में आया हूं. डांगी पटेल समाज को मेहनती और परिश्रमी बताया. खेलकूद जीवन का सबसे बड़ा आधार है. शरीर को स्वस्थ रखने के अलावा भाईचारे को बढ़ावा देता है. खेलकूद में हार-जीत का महत्व नहीं, बल्कि आगे बढ़ने की सीख मिलती है.
आप सभी को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं.युवाओं, महिला, किसान और मजदूर को मजबूत हों. युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं से गांव, ढाणी की खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है. खेलों में युवाओं को आगे लाने के लिए खेल नीति ला रहे हैं.
#Udaipur: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का उदयपुर दौरा
— First India News (@1stIndiaNews) January 14, 2025
डांगी पटेल समाज की 37वीं खेलकूद प्रतियोगिता और स्नेह मिलन समारोह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन... #RajasthanWithFirstIndia #BhajanlalSharma @BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/7LAQWqIV2A