दौसा-मनोहरपुर NH-148 पर भीषण सड़क हादसे में अपडेट, अब तक तीन लोगों की मौत

दौसा-मनोहरपुर NH-148 पर भीषण सड़क हादसे में अपडेट, अब तक तीन लोगों की मौत

जयपुरः जमवारामगढ़ में दौसा-मनोहरपुर NH-148 पर भीषण सड़क हादसे में अपडेट आया है. हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं 6 लोग गंभीर घायल हुए है. इनमें से लोगों को वेंटिलेटर पर रखा गया है. 

चिकित्सक जान बचाने का प्रयास कर रहे है. हरियाणा, पंजाब व बीकानेर के सभी बताए जा रहे है. जमवारामगढ़ CO मुकेश जोशी, थाना प्रभारी हीरालाल सैनी, चंदवाजी व रायसर थाना प्रभारी हेमराज गुर्जर अस्पताल पहुंचे है.