दौसा-मनोहरपुर NH-148 पर ट्रेलर व कार में हुई जोरदार भिड़ंत, हादसे में 4 लोग गंभीर घायल

दौसा-मनोहरपुर NH-148 पर ट्रेलर व कार में हुई जोरदार भिड़ंत, हादसे में 4 लोग गंभीर घायल

जमवारामगढ़ : दौसा-मनोहरपुर NH-148 पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर नजर आया है. ट्रेलर व कार में जोरदार भिड़ंत हुई है. हादसे में 4 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं.

सानकोटडा मोड़ पर हादसा हुआ. जोरदार धमाके की आवाज सुनकर हादसा स्थल पर सैकड़ों लोग पहुंचे. ग्रामीणों ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल भेजा. कार  MP नंबर की बताई जा रही है. सभी लोग खाटूश्यामजी मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे.