दौसा सड़क हादसे पर CM भजनलाल शर्मा ने जताया दुख, कहा- ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सड़क हादसे पर दु:ख जताया है. उन्होंने कहा कि दौसा में भीषण सड़क हादसे में जनहानि का समाचार अत्यंत दु:खद है. जिला प्रशासन को घायलों का त्वरित एवं समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

दौसा में कंटेनर व पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत हुई है. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 20 से अधिक लोग घायल हुए है. मृतकों में 4 महिला और 7 बच्चे शामिल हैं. दौसा मनोहपुर रोड पर बापी के पास हादसा हुआ है. सभी लोग पिकअप से खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे.