सागवाडा (डूंगरपुर): डूंगरपुर जिले के ओबरी थाना क्षेत्र के वासेला गांव में मोरन नदी में एक बुजुर्ग महिला का शव मिलने पर सनसनी फ़ैल गई. मृतका की पहचान डैयाना निवासी 60 वर्षीय कडवी पाटीदार के रूप में हुई है. जो की पिछले 4 दिन से लापता थी. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डूंगरपुर जिले की ओबरी थाना पुलिस के अनुसार आज सुबह सुचना मिली की वासेला गाँव से गुजरने वाली मोरन नदी में एक महिला का शव तैर रहा है. सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं मौके पर लोगो की भी भीड़ जमा हो गई. इधर पुलिस ने महिला की पहचान निवासी 60 वर्षीय कडवी पाटीदार के रूप में की है.
इधर सुचना पर मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंचे. कडवी 6 नवम्बर को अपने घर से निकली थी और उसके बाद से घर नहीं लौटी थी. पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर सागवाडा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.