जयपुरः सांभर झील में एवियन बोच्यूलिज्म से अब तक 843 पक्षियों की मौत हो चुकी है. जिसमें से 640 मृत पक्षी झील से निकाले जा चुके है. जबकि रेस्क्यू सेंटर पहुंचे 285 पक्षियों में से 186 की मौत हो गई है. ऐसे में सांभर झील में लगातार पक्षियों की मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है.
सांभर झील क्षेत्र में रविवार को 28 पक्षियों ने दम तोड़ा है. 14 मृत पक्षी नावां क्षेत्र की तरफ निकाले गए. जबकि 14 घायल पक्षियों ने रेस्क्यू सेंटर में दम तोड़ा. स्वस्थ होने के बाद झील में 80 पक्षी छोड़े गए.
देशी-विदेशी पक्षियों की बढ़ने लगी संख्याः
पिछले 24 घंटे में रेस्क्यू सेंटर से 41 पक्षी छोड़े गए. झील में देशी-विदेशी पक्षियों की संख्या बढ़ने लगी है. अब तक 10 टीमें झील से मृत व घायल पक्षी निकाल रही है. रक्षा NGO का भी टीम को सहयोग मिल रहा है.
#Jaipur #सांभर झील से जुड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) November 11, 2024
एवियन बोच्यूलिज्म से देशी-विदेशी पक्षियों की मौत का मामला, सांभर झील में अब तक 843 पक्षियों की हो चुकी मौत...#SambharLake #RajasthanWithFirstIndia #AvianBoccultism #RajasthanGovernment @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/VreRbq0IyL