जोधपुर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राजस्थान के जोधपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. पार्टी के एक नेता ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को भरतपुर में और गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को उदयपुर में रैलियों को संबोधित करेंगे.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने उदयपुर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राजनाथ सिंह 28 जून को जोधपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे, जेपी नड्डा 29 जून को भरतपुर में और अमित शाह 30 जून को उदयपुर में रैलियों को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि तीनों पिछले नौ वर्षों में मोदी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालेंगे.जोशी ने उदयपुर में शाह के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की.
मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेवजह टिप्पणियां कर रहे:
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कन्हैया लाल के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की, जिनकी पिछले साल जून में उदयपुर में उनकी दुकान में दो लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेवजह टिप्पणियां कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लोगों से झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे है.