दिल्ली के AQI में आज मामूली सुधार दर्ज, राजधानी का औसत AQI 366 किया गया रिकॉर्ड

दिल्ली के AQI में आज मामूली सुधार दर्ज, राजधानी का औसत AQI 366 किया गया रिकॉर्ड

नई दिल्ली : दिल्ली के AQI में आज मामूली सुधार दर्ज हुआ है. आज राजधानी का औसत AQI 366 रिकॉर्ड किया गया है. हालात अब भी गंभीर हैं, कई इलाकों में AQI 400 के पार है.

आनंद विहार 402 और वजीरपुर में  AQI 403 पर पहुंचा है. बवाना 408, नरेला और जहांगीरपुरी में AQI 418 पर है. प्रदूषण से राहत अभी दूर है, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

दिल्ली के AQI में आज मामूली सुधार दर्ज
-आज राजधानी का औसत AQI 366 किया गया रिकॉर्ड
-हालात अब भी गंभीर, कई इलाकों में AQI 400 के पार
-आनंद विहार 402 और वजीरपुर में  AQI 403 पर पहुंचा
-बवाना 408, नरेला और जहांगीरपुरी में AQI 418
-प्रदूषण से राहत अभी दूर, लोगों को सतर्क रहने की सलाह