नई दिल्ली: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे. जिसके चलते अभी से पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को दिल्ली के मुस्तफाबाद टिकट दिया है.
असदुद्दीन ओवैसी ने X पर ताहिर हुसैन को लेकर लिखा कि एमसीडी पार्षद ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हो गए हैं और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे. उनके परिवार के सदस्य और समर्थक आज मुझसे मिले और पार्टी में शामिल हुए.
बता दें कि ताहिर हुसैन अब तक आम आदमी पार्टी में थे. ताहिर हुसैन दिल्ली दंगों का आरोपी है. दिल्ली की एक कोर्ट ने 2020 के दिल्ली दंगों के एक मामले में इसी साल मई में पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को जमानत दे दी है.