दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कंटेनर में मारी जोरदार टक्कर, पिता की दर्दनाक मौत

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कंटेनर में मारी जोरदार टक्कर, पिता की दर्दनाक मौत

दौसाः दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. टाटा ट्रक ने कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में पिता की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बेटा और एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से प्रतापगढ़ मंसौर मेले में झूला लगाने जा रहे थे. 

ट्रक में झूले का सामान लदा था, इसी दौरान ये हादसा हो गया. सुबह करीब 6 बजे की घटना बताई जा रही है. पापड़ाकी क्षेत्र में ये हादसा हुआ. सूचना पर बांदीकुई थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को मोर्चरी में रखवाया गया. मृतक जयचन्द्र गोस्वामी आगरा का निवासी है. घायलों का दौसा जिला अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं पुलिस जांच में जुटी है.