दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, रोड पर बैठे पैदल यात्रियों को ट्रक ने कुचला

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, रोड पर बैठे पैदल यात्रियों को ट्रक ने कुचला

दौसाः दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. रोड पर बैठे पैदल यात्रियों को ट्रक ने कुचल दिया. दौसा व सवाई माधोपुर जिले की सीमा का मामला बताया जा रहा है. सभी घायल लालसोट के चिमनपुरा गांव के निवासी हैं. 

सवाई माधोपुर की तरफ से ट्रक आ रहा था. कई लोगों के हताहत होने की सूचना मिल रही है. तीन घायलों को अब तक लालसोट जिला अस्पताल पहुंचाया. एक महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया. कई लोगों के अब भी ट्रक में फंसे होने की सूचना मिल रही है.