नई दिल्ली: भयंकर कोहरे में दिल्ली-NCR गुम सा हो गया है. विजिबिलिटी जीरो मीटर तक गिर चुकी है. पालम, द्वारका, अक्षरधाम में विजिबिलिटी जीरो पहुंच चुकी है. घर से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. IMD की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स में भी देरी होने की संभावना है. दर्जनों ट्रेनें कोहरे के कारण लेट हो चुकी हैं. IGI एयरपोर्ट पर सुबह 4 बजे से ही शून्य दृश्यता है जिससे उड़ानें प्रभावित हुई हैं. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कोहरे के साथ दिल्ली की हवा भी खराब:
कोहरे के साथ दिल्ली की हवा भी खराब हो गई है. दिल्ली में प्रदूषण के चलते ग्रैप-3 लागू किया गया है. ग्रैप-3 के चलते निर्माण कार्यों पर भी रोक लगी है. कई इलाकों में AQI 400 पार कर चुका है. जिससे प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है.