दिल्ली-NCR के कई इलाकों में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी कम होने से विमान और रेल सेवा प्रभावित, तो पटना में सर्दी से 2 की मौत

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी कम होने से विमान और रेल सेवा प्रभावित, तो पटना में सर्दी से 2 की मौत

नई दिल्लीः दिल्ली-NCR में कोहरे का कहर देखे को मिल रहा है. कोहरा बढ़ने के कारण विजिबिलिटी घट गई है. यही कारण  है कि विमान और ट्रेन सेवा प्रभावित हो रही है. दिल्ली आने और जाने वाली 51 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. कोहरे के कारण ट्रेनें औसतन 4 से 6 घंटे लेट चल रही है. 10 से अधिक ट्रेनों के समय को परिवर्तित किया गया है. 

जबकि दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 MM से कम हो गई है. विजिबिलिटी कम होने के चलते विमान सेवा प्रभावित हो रही है. अभी तक 155 से ज्यादा विमान देरी से चल रहे है. वहीं 8 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है. 

वहीं बिहार के पटना में भी सर्दी अपने तीखे तेवर दिखा रही है. पटना में सर्दी से 2 लोगों की मौत हो गई है. पूरे बिहार के 25 जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे है. फिलहाल 2 दिन तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार है. अधिकतम न्यूनतम तापमान में 3.5 डिग्री का अंतर है. मौसम को देखते हुए 5 जोड़ी फ्लाइट रद्द की गई है.