नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मुख्यमंत्री हाउस में हुई मारपीट के मामले में विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के सीएम हाउस से विभव कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस अब विभव को लेकर अस्पताल ले जाएगी. दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला था कि विभव दिल्ली से बाहर नहीं बल्कि मुख्यमंत्री आवास में ही मौजूद हैं.
आपको बता दें कि 13 मई को स्वाति मालीवाल से मारपीट की घटना सामने आई थी और उन्होंने अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद उन्होंने FIR दर्ज करवाई और शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए जिसमें विभव पर गंभीर आरोप लगाए गए. मुकदमा दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस विभव की गिरफ्तारी के लिए लगातार उसकी लोकेशन खंगाल रही थी.
इससे पहले स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आई. रिपोर्ट में चेहरे और पैर पर चोट के निशान है. रिपोर्ट के मुताबिक बाएं पैर पर चोट के निशान है. दायीं आंख के नीचे चोट के निशान है. चोट के निशान की 4 तस्वीरों का जिक्र है.स्वाती मालीवाल केस पर जेपी नड्डा ने AAP पर हमला बोलते हुए कहा कि AAP की संस्कृति का पता चल गया. AAP झूठ की बुनियाद पर पार्टी बनी.
जनता के सामने केजरीवाल बेनकाब हो गए. ये अपने लोगों को बुलाकर पिटाई करते है. अब उनकी चोरी पकड़ी गई. AAP की विश्वसनीयता माइनस में. अगर ये BJP की साजिश है, तो AAP चुप क्यों. लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है. BJP ने कभी मालीवाल से बात नहीं की. AAP किसी भी स्तर तक गिर सकती है.