दिल्ली में तीन साल बाद मार्च में एक दिन में सबसे अधिक बारिश- IMD

नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे खत्म हुई 24 घंटे की अवधि में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो मार्च में बीते तीन साल में 24 घंटे की अवधि के दौरान हुई सबसे ज्यादा वर्षा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 12 मिमी बारिश दर्ज की गई. आईएमडी ने बताया कि शहर में न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस कम है. उसने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे साक्षेप आर्द्रता का स्तर 85 फीसदी दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अधिकारी ने शनिवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.

कई हिस्सों में शुक्रवार शाम भारी बारिश हुई थी:
दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 102 था जो ‘मध्यम’ स्तर है. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम भारी बारिश हुई थी. सोर्स-भाषा