दिल्ली के 2 स्कूलों में फिर से बम Threat, बच्चों को लौटाया गया घर, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

दिल्ली के 2 स्कूलों में फिर से बम Threat, बच्चों को लौटाया गया घर, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

नई दिल्लीः दिल्ली के 2 स्कूलों में फिर से बम Threat मिली है. दिल्ली के दो बड़े नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. दिल्ली आर के पुरम के DPS स्कूल और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल को को  थ्रेट मेल आया है. 

बम थ्रेट के चलते स्कूल आए बच्चों को घर लौटाया गया है. वहीं सभी सुरक्षा एजेंसियां बम थ्रेट के चलते अलर्ट मोड़ पर आ गई है. और एहतियात के तौर पर स्कूलों में दमकल भिजवाई गई है.