नई दिल्लीः दिल्ली के 2 स्कूलों में फिर से बम Threat मिली है. दिल्ली के दो बड़े नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. दिल्ली आर के पुरम के DPS स्कूल और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल को को थ्रेट मेल आया है.
बम थ्रेट के चलते स्कूल आए बच्चों को घर लौटाया गया है. वहीं सभी सुरक्षा एजेंसियां बम थ्रेट के चलते अलर्ट मोड़ पर आ गई है. और एहतियात के तौर पर स्कूलों में दमकल भिजवाई गई है.
दिल्ली के 2 स्कूलों में फिर से बम Threat
— First India News (@1stIndiaNews) December 9, 2024
दिल्ली के दो बड़े नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली आर के पुरम के DPS स्कूल और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल को को आया थ्रेट मेल...#Delhi #FirstIndiaNews #BreakingNews #BombThreat @DelhiPolice pic.twitter.com/IFIYGmA2Mu