राजस्थान में शराब दुकानों का समय बढ़ाए जाने की मांग, जिला आबकारी अधिकारियों ने बुलाई पॉलिसी रिव्यू बैठक

राजस्थान में शराब दुकानों का समय बढ़ाए जाने की मांग, जिला आबकारी अधिकारियों ने बुलाई पॉलिसी रिव्यू बैठक

जयपुरः राजस्थान में शराब दुकानों का समय बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है. प्रदेशभर से मदिरा कारोबारी संगठनों ने मांग की है. उत्तर प्रदेश की तर्ज पर रात 10 बजे तक खोले जाने की मांग की है. शाम 8 बजे दुकानें बंद होने से अवैध शराब बिक्री बढ़ रही है. 

मध्यप्रदेश में रात 11 बजे, पंजाब में रात 12 बजे, चंडीगढ़ में रात 12 बजे तक दुकानें खुलने का समय है. हरियाणा में शहरी क्षेत्र में रात 12 बजे तक दुकानें खुलती है. ऐसे में राजस्थान में रात 10 बजे तक दुकानें खोले जाने की मांग की गई है. 

मिड टर्म पॉलिसी रिव्यू के तहत आज प्रदेशभर में बैठकें है. जिला आबकारी अधिकारियों ने पॉलिसी रिव्यू बैठकें बुलाई है. इनमें सबसे बड़ा मुद्दा केवल दुकान खुलने का समय बढ़ाने का है. वहीं दोपहर बाद आबकारी आयुक्त भी वीसी से बैठक लेंगे.