डीडवाना: जिले के डीडवाना लाडनूं और कुचामन सहित क्षेत्र में नए साल लगने के पहले दिन से ही लगातार आज आठवें दिन भी घना कोहरा छा रहा है और घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड भी जारी है कोहरा आज एक बार फिर अल सुबह से ही छाना शुरू हुआ. कोहरे के साथ साथ सर्द हवा के चलते शीतलहर के कारण ठिठूरन भी बढ़ गई .
हाइवे और सड़कों पर भी कम विजेब्लिटी के कारण वाहनों को दिन में ही लाइट जलाकर धीमी रफ्तार से चलाना पड़ा. सड़कों पर लोग अलाव तापते नजर आए. लेकिन किसानों को इस कोहरा व ठंड बढ़ने से किसानो को फसलों में अच्छी पैदावार की उम्मीद है यह मौसम रबी की फसलों के लिए अच्छा है.
ठंड बढ़ने से सरसों ,जो, गेहूं ,चना, मेंथी, आदि फसलों में दाना अच्छा पड़ता है इससे किसानों को अच्छी पैदावार होने की आस है. कड़ाके की ठंड और शीतलहर से बीते तीन दिनों से दिनभर जारी रहती है लोग अलावा का सहारा लेकर अपने आपको सर्दी से बचाव करते नजर आते है.