जयपुर: उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है. हवाई यातायात प्रभावित रहा. अब घने कोहरे के चलते देहरादून एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स लैंड नहीं हो पा रही है.
इंडिगो की देहरादून जाने वाली फ्लाइट 6E-7274 अटकी हुई है.
जयपुर से सुबह 8:25 बजे फ्लाइट रवाना होनी थी. देहरादून में कोहरा होने के चलते फ्लाइट नहीं गई. वहीं देहरादून जाने वाली 2 अन्य फ्लाइट जयपुर डायवर्ट हुई. इंडिगो की भुवनेश्वर से देहरादून की फ्लाइट 6E-6321 और इंडिगो की अहमदाबाद से देहरादून फ्लाइट 6E-568 डायवर्ट हुई.
दोनों फ्लाइट्स की देहरादून एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं हो सकी. करीब आधा घंटे से लेकर एक घंटे होल्ड पर रहने के बावजूद लैंडिंग नहीं हुई. अब आखिरकार दोनों फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची. इससे पहले रात में चंडीगढ़ की 4 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट हुई थी.
उत्तर भारत में घना कोहरा,हवाई यातायात प्रभावित:
-अब घने कोहरे के चलते देहरादून एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो पा रही फ्लाइट्स
-इंडिगो की देहरादून जाने वाली फ्लाइट 6E-7274 अटकी हुई
-जयपुर से सुबह 8:25 बजे फ्लाइट होनी थी रवाना
-देहरादून में कोहरा होने के चलते नहीं गई फ्लाइट
-वहीं देहरादून जाने वाली 2 अन्य फ्लाइट हुई जयपुर डायवर्ट
-इंडिगो की भुवनेश्वर से देहरादून की फ्लाइट 6E-6321 और
-इंडिगो की अहमदाबाद से देहरादून फ्लाइट 6E-568 हुई डायवर्ट
-दोनों फ्लाइट्स की देहरादून एयरपोर्ट पर नहीं हो सकी लैंडिंग
-करीब आधा घंटे से लेकर एक घंटे होल्ड पर रहने के बावजूद लैंडिंग नहीं
-अब आखिरकार दोनों फ्लाइट डायवर्ट होकर पहुंची जयपुर
-इससे पहले रात में चंडीगढ़ की 4 फ्लाइट हुई थी जयपुर डायवर्ट