जयपुर : राजस्थान में प्रदूषण घने कोहरे के कारण बड़ी समस्या बन रहा है. जैसलमेर, हनुमानगढ़ सहित कई जिले आज भी कोहरे में छिपे हुए हैं. यहां शहरी इलाकों में भी सुबह 8 बजे तक घना कोहरा छाया रहा.
बीकानेर में विजिबिलिटी 30 मीटर, जैसलमेर में 20 मीटर विजिबिलिटी रही. साथ ही जैसलमेर, जयपुर, भिवाड़ी सहित कई शहरों में AQI बेहद खतरनाक स्तर पर पहुच गया. हालांकि टूरिस्ट को जैसलमेर की सर्दी काफी पसंद आ रही है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में कोहरे के साथ शीतलहर की आशंका जताई है.
वहीं नागौर जिला घने कोहरे के आगोश में है. सर्दी का पहला कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़कों व नागौर जिले से गुजरने वाले अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, डीडवाना, लाडनू हाइवे पर हैडलाइट जलाकर वाहनों को धीमी गति से सफर करना पड रहा है. कम विजिबिलिटी के चलते वाहन हाइवें मे गति धीमी चलते नजर आ रहे हैं.