जयपुर : मरुधरा में कोहरा छाया हुआ है. कड़ाके की सर्दी का पहरा है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में कोहरे के साथ सर्दी के सीतम बरकरार है. मावठ और कई इलाकों में ओलावृष्टि के बाद तापमान में भारी गिरावट आयी है. प्रदेश में रात का पारा 7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का है.
आबू की वादियां समेत कई इलाकों में पारा माइनस 4 डिग्री पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार अब पश्चिम विक्षोभ का असर खत्म हो चुका है. ऐसे में इस बार कड़ाके की सर्दी के बीच नये साल का आगाज होगा. आज प्रदेश के अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. अगला पश्चिम विक्षोभ 3 से 5 जनवरी के बीच पहाड़ों में दस्तक देगा. अगले 6-7 दिन देश के आधे से ज्यादा भूभाग पर सर्दी शबाब पर रहेगी.
सूर्यनगरी जोधपुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड :
सूर्यनगरी जोधपुर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले एक सप्ताह से लगातार ठंड का असर देखा जा रहा है. ठंड के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है. ठंड से बचाव के लिए अलग-अलग उपाय किए जा रहे हैं. ठंडी हवाओं के कारण आमजन को ज्यादा परेशानी हो रही है. आज रात और कल रात कड़ाके की ठंड वाली रात बताई जा रही है.
पाली में सर्द हवाओं ने बढ़ाई सर्दी :
पाली के गोडवाड में सर्द हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है. नए साल से पहले हार्ड कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. रात के तापमान में गिरावट का दौर जारी है. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. लोग घरों में दुबके हुए हैं सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है. सर्दी से बचने के लिए ग्रामीण अलाव का सहारा ले रहे हैं.