नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ वर्षों के कार्यकाल में न सिर्फ वंचित लोगों को अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा से जोड़ा गया है, बल्कि उनका सर्वस्पर्शी-समावेशी सशक्तीकरण भी किया गया है.
उन्होंने यहां एक कौशल केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर यह भी कहा कि "गरीब देश की पंक्ति" से "मजबूत आर्थिक शक्ति" की पहचान ने भारत की शान बढ़ाई है. नकवी ने कहा कि इस सरकार में "नीतिगत पंगुता की परंपरा" को "रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के परिणाम" से खत्म किया गया है. उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.
भारत दुनिया भर के लिए निवेश का बेहतरीन केंद्र बन गया है. नकवी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में मोदी सरकार द्वारा न केवल वंचित लोगों को अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा से जोड़ा गया है, बल्कि उनका सर्वस्पर्शी-समावेशी सशक्तीकरण भी किया गया है. सोर्स- भाषा