उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा बोले- 20 माह में तीन गुणा से अधिक काम किया कांग्रेस राज के मुकाबले, 'ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान को आत्मनिर्भर बनाया'

जयपुर: बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता को उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, विधायक कुलदीप धनखड़ ने संबोधित किया. उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेम चंद बैरवा ने कांग्रेस राज के 5 साल बनाम भजन लाल सरकार के 20 माह पर कहा कि सड़क निर्माण में ढाई गुना काम हुआ. बीजेपी सरकार विजन लेकर काम कर रही है. 

उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि बीजेपी सरकार विजन के साथ काम कर रही है. उनके पांच साल और हमारे 20 माह है. हमारे 20 माह उपलब्धि भरे हैं. 32 हजार 300 फार्म पौंड बनाए. 2 करोड़ से अधिक की तारबंदी खेतों में कराई. 20 माह में तीन गुणा से अधिक काम कांग्रेस राज के मुकाबले किया. ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान को आत्मनिर्भर बनाया. उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि कफ सिरप को लेकर जांच चल रही है. स्वास्थ्य मंत्री जांच कर रहे हैं.

कुलदीप धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस राज में भाई भतीजावाद हुआ. हमने खाद्य सुरक्षा से अपात्र लोगों को हटाया. कुलदीप धनखड़ ने कहा कि रामजल सेतु इस सरकार में लाया गया.  पानी की समस्या का समाधान होगा. यमुना जल के जरिए शेखावाटी की पानी की समस्या का हल होगा. कांग्रेस राज में ऐसा नहीं हो पाया था. राइजिंग राजस्थान के जरिए विकसित प्रदेश की ओर कदम बढ़ाया. 

अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि कुचामन की घटना पर सीएम ने तुरंत एक्शन लिया. उच्च स्तरीय बैठकें की. कांग्रेस राज के मुकाबले बीजेपी सरकार में अपराधों में कमी आई. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि सेवा पखवाड़े में हमने सारे विषय लिए. पौधरोपण, रक्तदान, स्वच्छता के तहत काम किया. सहकारी सदस्यता अभियान को शुरू किया.अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि भजनलाल सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है. विकास के कामों के साथ आगे बढ़ रही है. अंतिम पंक्ति में जो व्यक्ति बैठा वहां तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे.