जयपुर: जयपुर के किशनगढ़ रेनवाल में वीरान पड़ी कृषि मंडी में अब फिर से रौनक लौटेगी. मंडी परिषर के भूखंडों का अब 28 नवंबर को आवंटन होगा. भूखंडों के आवंटन की फ़ाइल पर SDM सुनीता मीणा ने मोहर लगाई है.
मंडी परिषर में करीब 132 भूखंडों का आवंटन होगा. अलग-अलग वर्गों के लिए भूखंड़ो की संख्या आरक्षित है. भूखंडों के आवंटन से मंडी परिषर में जिंस की खरीद-फरोख्त शुरू होगी.
व्यापार प्रारम्भ होने से कृषक एवं व्यापारी लाभान्वित होंगे. विगत 10 वर्षों से भूखंड की आवंटन प्रक्रिया अटकी हुई थी. कृषि उपज मंडी सचिव राज कंवर किशनावत ने यह जानकारी दी है.
#Jaipur #किशनगढ़रेनवाल: वीरान पड़ी कृषि मंडी में अब फिर से लौटेगी रौनक
— First India News (@1stIndiaNews) November 7, 2024
मंडी परिषर के भूखंडों का अब 28 नवंबर को होगा आवंटन, भूखंडों के आवंटन की फ़ाइल पर SDM सुनीता मीणा ने लगाई मोहर...#RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @DcDmJaipur pic.twitter.com/y2oOJWQLBw