दक्षिण कोरिया में आग ने मचाई भीषण तबाही, करीब 18 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा इमारतें खाक

दक्षिण कोरिया में आग ने मचाई भीषण तबाही, करीब 18 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा इमारतें खाक

नई दिल्लीः दक्षिण कोरिया में आग ने भीषण तबाही मचा दी है. देश के दक्षिणी क्षेत्र में इस आग में करीब 18 लोगों की मौत हो गई है. वहीं आग में 200 से ज्यादा इमारतें खाक हो चुकी है. इतना ही नहीं 1300 साल पुराना बौद्ध मठ भी जलकर खाक हो गया है. 

आग के प्रकोप से लगभग 27 हजार लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है, कहीं और प्रवास कर गए है. तेज हवाओं की वजह से भीषण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में अब 4,650 दमकलें, 130 हैलीकॉप्टर कार्य कर रहे है. ताकि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके. 

Advertisement