महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार बने डिप्टी सीएम

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार बने डिप्टी सीएम

मुंबई: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वह तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए हैं. इसके साथ ही एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने शपथ दिलाई. 

शपथ ग्रहण समारोह आजाद मैदान में हो रहा है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा, बिहार सीएम नीतीश कुमार, निर्मला सीतारमण, विजय रूपाणी, शिवराज सिंह चौहान, गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, केशव प्रसाद मौर्य, सचिन तेंदुलकर, सलमान खान, शाहरुख खान, अंबानी परिवार भी शामिल होने पहुंचा है.