मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा, आज तीसरी बार फडणवीस लेंगे महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ

मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा, आज तीसरी बार फडणवीस लेंगे महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ

मुंबई: "मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना" "मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा". उद्धव ठाकरे की सरकार बनने पर देवेन्द्र फडणवीस ने कहा था. शिवसेना ने भाजपा के साथ पुराना गठबंधन तोड़ दिया था. महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी थी,फिर भी भाजपा ढाई साल विपक्ष में बैठी. उद्धव ठाकरे ने राकांपा, कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. 2022 में शिवसेना टूटी, एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने, उद्धव विपक्ष में रहे. बाद में राकांपा टूटी, अजित पवार समर्थकों के साथ महायुति में शामिल हुए. चुनाव में मराठा नेता जरांगे पाटील ने देवेन्द्र फडणवीस का विरोध किया. इसके बावजूद भाजपा ने 148 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे,132 जीत गए. भाजपा की सफलता के पीछे देवेन्द्र फडणवीस की अहम भूमिका रही. अब आज शाम 5:30 बजे देवेन्द्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे. 

फिर से महाराष्ट्र की कमान संभालेंगे देवेन्द्र फडणवीस:
देवेन्द्र फडणवीस फिर से महाराष्ट्र की कमान संभालेंगे. आज शाम 5:30 बजे मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. कल विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया. पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी की मौजूदगी में बैठक हुई. बैठक के बाद महायुति ने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को विधायकों का समर्थन पत्र सौंप चुके है. एकनाथ शिंदे और अजित पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम होंगे.

देवेन्द्र फडणवीस का मेयर से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर:
देवेन्द्र फडणवीस आज तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बचपन में परिवार से ही राजनीति के संस्कार मिले. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और जन संघ से परिवार जुड़ा हुआ था. विधान परिषद के देवेन्द्र के पिता गंगाधर फडणवीस सदस्य थे. बचपन में RSS से जुड़े देवेन्द्र फडणवीस ने छात्र राजनीति शुरू की. देवेन्द्र फडणवीस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हुए. 27 वर्ष की उम्र में नागपुर के सबसे कम उम्र के महापौर बने. उसके बाद महाराष्ट्र के दूसरे सबसे युवा मुख्यमंत्री फडणवीस बने. एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने पर उप मुख्यमंत्री पद संभाला. देवेंद्र फडणवीस 2014 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके है. 2019 में भी फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.